HRIDAY Scheme – हेरिटेज सिटी डेवलपमेंट एंड ओगमेंटेशन योजना
HRIDAY योजना मतलब, ऐतिहासिक धरोहरों को संभाल कर रखना
हेरिटेज सिटी डेवलपमेंट एंड ओगमेंटेशन योजना (HRIDAY Scheme) की शुरुआत प्रधानमंत्री नेरन्द्र मोदी द्वारा 21 जनवरी 2015 को की गई थी। इस योजना का मुख्य उदेश्य है देश की विरासत को विकसित करना। HRIDAY योजना के तहत पुरानी ऐतिहासिक धरोहरों को संभाल कर रखना उनकी देखभाल करना। ऐतिहासिक शहरों का नवीनीकरण करना। पुराने किले, महलों की देख रेख करना है।
भारत सरकार ने विरासत शहर विकास और विस्तार योजना (HRIDAY Scheme) के लिए 500 करोड़ का बजट पेश किया है। इस बजटी का इस्तेमाल ऐतिहासिक धरोहरों की नयी रूब रेखा तैयार करने के लिए किया जाएगा। इस योजना का लक्ष्य है 4 साल में प्रोजेक्ट्स को पूरा कर लिया जाएगा। इस योजना के तहत सरकार ऐतिहासिक शहरों की रूप रेखा बदने का काम करेगी। शहरों को अपग्रेड किया जाएगा।
HRIDAY Scheme के तहत 12 शहरों का विकास
विरासत शहर विकास और विस्तार योजना (Heritage City Development And Augmentation Scheme) इस योजना का उदेश्य पुराने गाँव और शहरों की देख रेक करना है। इन शहरों को आकर्षित बनाना है ताकि इन शहरों में पर्यटकों की संख्या बढ़ सके। शहरों और गाँवों का विकास होने पर लोगों का रुझान इस तरफ बढ़ेगा पर्यटन में इजाफा होगा।
HRIDAY Scheme के तहत 12 शहरों को चुना गया है। इन 12 शहरों का उदारीकरण किया जाएगा। इन शहरों को पर्यटन के आकर्षण का केंद्र बनाने का काम किया जाएगा। इन 12 शहरों में मुख्य शहर इस प्रकार हैं। वारंगल,वेलंकन्नी, वाराणसी, पूरी, मथुरा, कांचीपुरम, गया, द्वारका, बादामी, अमृतसर, अमरावती, अजमेर, इन सभी शहरों को इस योजना की लिस्ट में अव्वल दर्जे पर रखा गया है।