प्रधानमंत्री जन धन योजना – PMJDY
28 अगस्त 2014 को प्रधानमंत्री जन धन योजना का शुभारम्भ किया गया
भारत एक ऐसा देश रहा है जहां पर लोग पारंपरिक तौर से रुपयों को बैंकों में रखने के बजाए घरों में रखने में विश्वास करते हैं| इसी परंपरा को तोड़ने और लोगों के धन को सुरक्षित करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ऐसी योजना का श्रीगणेश किया था जिसे प्रधानमंत्री जन धन योजना के नाम से जाना जाता है|
Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana 2020
प्राप्त अंतिम आंकड़ों के अनुसार PMJDY के तहत अब तक करीब 31 करोड़ लाभार्थी को जोड़ा जा चूका है| PMJDY की ऑफिसियल वेबसाइट के मुताबिक 17 जनवरी तक इन खातों में कुल 73689.72 करोड़ रुपए जमा थे और करीब 24 करोड़ खाताधारकों के पास रुपे डेबिट कार्ड्स भी थे|
प्रधानमंत्री जन धन योजना 2020 की जानकारी
मोदी सरकार जब पहली बार चुनकर आई थी तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने प्रथम स्वतंत्रता दिवस भाषण में 15 अगस्त 2014 को जन धन योजना की घोषणा की थी और इस घोषणा के 13 दिनों के अंदर 28 अगस्त 2014 को इसका शुभारम्भ कर दिया गया|
प्रधानमंत्री जन धन योजना की उपलब्धियां
इन 13 दिनों के अंदर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘हर परिवार के लिए बैंक खाता’ को एक ‘राष्ट्रीय प्राथमिकता’ घोषित किया था और सात करोड़ से भी अधिक परिवारों को इस योजना में प्रवेश देने और उनका खाता खोलने के लिए सभी बैंको को तैयारी करने का आदेश दिया| प्रधानमंत्री और बैंकों की कोशिश रंग लाई और 23 अगस्त से 29 अगस्त 2014 के बीच करीब 1.8 करोड़ बैंक खाते खोले गए| इसके लिए गांव और शहरों में सभी सरकारी बैंकों ने कैंप लगाएं और लोगों को खाते खोलने के लिए प्रेरित किया| इस उपलब्धि के लिए प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स 2015 में भी स्थान प्राप्त हुआ था|
प्रधानमंत्री जन धन योजना का उद्देश्य
प्रधानमंत्री जन धन योजना से पूर्व बैंक खातों पर सिर्फ प्रभुत्वशाली लोगों का एकक्षत्र कब्ज़ा था| गरीब बैंकों से दुरी ही बना कर रखते थे| गरीब हमेशा से बैंकों से दुरी बना कर रखते थे| इसी असमानता को दूर करने और फाइनेंशियल इंक्लूजन (वित्तीय समावेश) लाने उद्देश्य से प्रधानमंत्री जन धन योजना का प्रारंभ किया गया है| इस योजना का लक्ष्य सभी गरीब परिवारों को बैंकों से जोड़ने पर है| प्रधानमंत्री जन धन योजना की सबसे अच्छी बात यह थी कि इस योजना के तहत खुलने वाले बैंक खातों के लिए कोई भी मिनिमम बैलेंस की बाध्यता नहीं राखी गई थी| इससे फायदा यह हुआ कि गरीब से गरीब परिवार ने इस योजना के तहत बैंक अकाउंट खुलवाने में कोई संकोच नहीं किया|
प्रधानमंत्री जन धन योजना का लाभ 2020
- सरकारी धन गरीबों के लिए सरकार द्वारा रिलीज तो किए जाते थे, मगर बीच में ही बिचौलियों द्वारा खा लिया जाता था| इस योजना के द्वारा खाता खुलने से बिचौलियों की भूमिका समाप्त हो गई और सरकार द्वारा रिलीज किया हुआ धन सीधे लाभार्थियों के खातों में आने लगे|
- गरीबों ने अपने धन को बैंकों में रखना प्रारंभ किया, जिससे उनका धन सिक्योर हो गया|
- भ्रस्त अधिकारियों के ऊपर लगाम लगी|
- गरीब से गरीब परिवार में भी कम से कम एक सदस्य को बैंक से जुड़ने का मौका मिला, अर्थात हर परिवार को बैंक से जोड़ने की कोशिस की गई|
- मात्र 330 रुपए के सालाना प्रीमियम पर 2 लाख रुपए का एक साल का रिन्यूएबल टर्म लाइफ कवर दिया जाता है|
- 12 रुपए के सालाना प्रीमियम पर 2 लाख रुपये का एक्सिडेंट डेथ-कम-डिसेबिलिटी कवर दिया जाता है|
- गरीबों को भी ओवरड्राफ्ट की सुविधा प्राप्त हुई|
प्रधानमंत्री जन धन योजना लोन
Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana (PMJDY) से जुड़े खाताधारकों के लिए सरकार ने राहत देते हुए उनके लिए पांच हजार रुपए के ओवरड्राफ्ट की सुविधा को दोगुना कर 10,000 रुपए कर दिया है| अर्थात जिन जन धन खाताधारकों का बैंकिंग लें देन का रिकॉर्ड अच्छा रहेगा, उनको उनके खाते में बैलेंस नहीं रहने पर भी 10,000 रूपए तक के धन निकासी की सुविधा मिलेगी| ऐसे यह सुविधा अन्य खाताधारकों के लिए भी बैंक उपलब्ध कराता है, मगर प्रधानमंत्री जन धन योजना खाताधारकों को यह सुविधा प्रदान करना बहुत ही मामलों में उपलब्धिपूर्ण है|
Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana खाता ऑनलाइन
प्रधानमंत्री जन धन योजना के अंतर्गत ऑनलाइन खाते खोने जैसी कोई सुविधा नहीं है| मगर आप एक बार खाता खुलने के बाद बैंक के ऐप के द्वारा सभी तरह के प्रदान ऑनलाइन सुविधा का लाभ उठा सकते हैं| जन धन योजना में भी सामान्य ग्राहकों के भांति कागजात लेकर बैंक के ब्रांच में जाने से बैंक अकाउंट खुल जाते हैं| ये खाते अन्य बैंक अकाउंट से इस मामले में भिन्न होते हैं कि इस योजना के तहत खुले खातों में मिनिमम बैलेंस के नियमों में छुट प्रदान की गई है, मगर साथ ही बैंकिंग लेनदेन की सीमा को सीमित कर दिया गया है| अर्थात सिर्फ चार मुफ्त लेनदेन ही किए जा सकते हैं|