Arthgyani
होम > योजना > प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना 2020 – PMJJBY

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना 2020 – PMJJBY

जानें प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) के फायदों के बारे में

परिवार में किसी सदस्य की असमय मृत्यु हो जाने से पूरा परिवार सदमें में आ जाता है, उसमें भी अगर वह परिवार का मुखिया हो तो पूरा घर सदमें के साथ-साथ आर्थिक दबाव में भी आ जाता है और घर में रोजी रोटी के लाले पड़ जाते हैं| जब मोदी सरकार पहली बार 2014 में चुन कर आई थी तो सर्वांग विकास के नीति के तहत गरीब से गरीब परिवार को मुख्य धारा में शामिल करने का प्रयास किया|

जानें PMJJBY क्या है?

इसी प्रयास के तहत 9 मई 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) का प्रारंभ किया| इसका उद्देश्य देश के वंचित से वंचित व्यक्ति तक इंश्योरेंस की सुविधा का लाभ प्रदान करना है| इसके तहत बहुत मामूली प्रीमियम लेकर सरकार बीमित व्यक्ति को जीवन बीमा प्रदान करती है| यह सुरक्षा एक टर्म इंश्योरेंस के तहत प्रदान किया जाता है|

Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana की जानकारी:

  • प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) के तहत प्रदान की जाने वाली जीवन सुरक्षा एक टर्म इंश्योरेंस के तहत प्रदान की जाती है, अर्थात आपके द्वारा भुगतान की गई प्रीमियम आपको वापस नहीं प्राप्त होगी|
  • प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) की शुरुआत हर साल के 1 जून से होती है और उस दौरान आपके बैंक खाते में मौजूद बैलेंस से सालाना प्रीमियम काट लिया जाता है, इसलिए उस दौरान अपने बैंक खाते में कम से कम सालाना प्रीमियम की राशि जरुर रखें|
  • इस प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में लगने वाले सालाना प्रीमियम की राशि के अलावे कुछ और मामूली चार्जेस और GST ऐड होता है|
  • प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 और अधिकतम आयु सीमा 50 वर्ष निर्धारित की गई है|

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के फायदे:

  • अगर बीमित व्यक्ति की मौत हो जाती है तो प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) के तहत उसके परिवार के सदस्य को 2 लाख रूपए मिलते हैं|
  • मात्र 330 रूपए के सालाना प्रीमियम पर 2 लाख तक का टर्म इंश्योरेंस प्रदान किया जाता है| इस तरह से रोज के एक रूपए से भी कम खर्च पे 2 लाख रूपए का लाइफ कवर प्राप्त हो जाता है| इतने कम प्रीमियम में कोई भी बीमा एजेंसी लाइफ कवर नहीं प्रदान करती|
  • बीमित व्यक्ति अगर घर का मुखिया हो तो उसकी मृत्यु के बाद उसके परिवार को आर्थिक संबल मिलता है|
  • प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना लेने के लिए किसी डाक्टरी जांच की जरुरत नहीं पड़ती है|
  • जानें प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) को LIC जैसे भरोसेमंद बीमा एजेंसी का साथ और विश्वास प्राप्त है|
  • अगर आप साल के जून के बाद पालिसी लेते हैं तो आपसे कम प्रिययम चार्ज किया जाएगा| जैसे जून से मई के लिए 330 रूपए, सितम्बर से मई के लिए 258 रूपए, दिसंबर से मई 172 रूपए और मार्च से मई के लिए 72 रूपए|

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना LIC

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) की प्रारंभिक संचालन भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के द्वारा किया जा रहा है| हालांकि LIC से इतर कोई और इंश्योरेंस एजेंसी PMJJBM से जुड़ना चाहें तो वे संबंधित बैंक के शीर्ष अधिकारियों से संपर्क कर अनुबंध के द्वारा इस योजना से जुड़ सकते हैं|

PMJJBY की शर्तें:

  • प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) के अंतर्गत क्लेम पात्रता प्राप्त करने के लिए योंजना के शुरू होने से 45 दिन की अवधि पूर्ण होनी आवश्यक है|
  • पालिसी हासिल करने के लिए आपका नंबर बैंक के साथ साझा और अपडेट होना अनिवार्य है|
  • योजना के लिए निर्धारित तिथि (25 मई-31 मई) में बैंक आपके सम्बद्ध अकाउंट से पालिसी के तहत मानी प्रीमियम की राशि काटने के लिए पात्र होता है|
  • जॉइंट अकाउंट होल्डर्स अलग-अलग फॉर्म के माध्यम से PMJJBY के लिए अप्लाई कर सकते हैं|

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना ऑनलाइन फ़ार्म

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) फॉर्म इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर अलग-अलग भाषाओं में उपलब्ध है| जैसे- अंग्रेजी, हिंदी, गुजराती, बांग्ला, कन्नड़, ओडिया, मराठी, तेलुगू और तमिल आदि| आप जिस भी भाषा में चाहें उस भाषा में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना PMJJBY के आवेदन फॉर्म इस लिंक से डाउनलोड कर लें|

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) टोल फ्री नंबर

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) के बारे में अगर आपके मन में कोई आशंका या जिज्ञासा हो तो इस राष्ट्रीय टोल फ्री नंबर पर फोन लगाकर जानकारी ले सकते हैं:- 1800 180 1111

सरकारी योजना २०२०

अटल पेंशन योजना प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना
बचत लैंप योजना प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना
दीन दयाल विकलांग पुनर्वास योजना प्रधानमंत्री जन धन योजना
दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना सम्पूर्ण ग्राम रोजगार योजना
ग्रामीण भंडारण योजना स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना
इंदिरा आवास योजना स्वावलंबन
समन्वित बाल विकास सेवाएं सुकन्या समृद्धि योजना (बालिका समृद्धि योजना)
एकीकृत ग्रामीण विकास कार्यक्रम प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY)
जननी सुरक्षा योजना प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना
किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना पशुधन बीमा योजना
राष्ट्रीय पेंशन योजना HRIDAY – हेरिटेज सिटी डेवलपमेंट एंड ऑग्मेंटेशन योजना
राष्ट्रीय सेवा योजना अन्त्योदय अन्न योजना
प्रधान मंत्री आदर्श ग्राम योजना दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्या योजना
प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना डिजिटल इंडिया कार्यक्रम